
लखनऊ. Bank account Cash Deposit Rules: देश के तमाम लोगों का ऐसा मानना है कि कि हमें अपने बैंक खाते (Bank Account) में 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम नहीं रखनी चाहिए, जबकि बैंक की बात करें तो उसकी तरफ से ऐसा कोई नियम लागू नहीं है। बल्कि बैंक का नियम है कि आप जितना चाहें उतना रुपया अपने खाते में जमा करवा सकते हैं। यहां तक कि अब तो बैंक में जमा की गई राशि पर गारंटी योजना भी शुरू हो गई है। इसके मुताबिक अगर कोई बैंक डूबता है या वह दिवालिया घोषित होता है तो सरकार आपको 5 लाख रुपये देगी। यानी बैंक में खाताधारकों की 5 लाख रुपये तक की राशि की सुरक्षा की पूरी गारंटी है। इसे डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation DICGC) का नाम दिया गया है। इस हिसाब से बैंकों में जमा आपकी 5 लाख की रकम पूरी तरह सुरक्षित है। इसी वजह से लोगों में यह एक आम धारणा बन गई है कि बैंकों में 5 लाख रुपये तक ही जमा रखना चाहिए। उससे ज्यादा नहीं। जबकि ऐसा नहीं है, आप अपने बैंक खाते में ज्यादा से ज्यादा रकम जमा कर सकते हैं।
इनकम टैक्स (Income Tax) के नोटिस का खतरा
यानी कुल मिलाकर आप अपने बैंक खातों में जितनी चाहें उतनी रकम रख सकते हैं, लेकिन जानकारों के मुताबिक ज्यादा पैसे रखने के कुछ नुकसान भी हैं। ज्यादा पैसे रखने से आप इनकम टैक्स की नजर में आ सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपको डरने की जरूरत नहीं है। इनकम टैक्स आपकी रकम पर तभी नोटिस देगा या सवाल पूछेगा जब उसे पैसे का कोई सोर्स पता न हो। बैंक में जमा पैसा कहां से आया और आपके खाते में कैसे जमा हुआ, इसकी पूरी डीटेल आपको रखनी होगी। ऐसे में जब आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने चलेंगे तो खाते में जमा मोटी रकम के बारे में जानकारी देनी होगी। उस समय अगर आप पैसे के सोर्स को साबित नहीं कर पाये तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक खाते में ज्यादा रकम जमा कराने का नुकसान
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक नियम यह है कि एक साल में अगर 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम आप अपने बैंक खाते में जमा करते हैं तो उस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) आपसे सवाल पूछ सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि यह नियम एक साथ जमा किये गये 10 लाख रुपये का ही नहीं है। अगर आप एक साल में कुछ-कुछ जमा करते हुए भी कुल 10 लाख रुपये जुटा लेते हैं तो भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आपको नोटिस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिये भी लोग कहते हैं कि बैंक में ज्यादा पैसे नहीं रखने चाहिए। इसलिये आपको खास ध्यान रखना होगा कि एक साल में 10 लाख से ज्यादा बैंक ट्रांजेक्शन न हो। न ही 10 लाख से ज्यादा निकालें और न ही किसी सेविंग खाते में 10 लाख से ज्यादा जमा करें। क्योंकि इस नियम को तोड़ते ही आप इनकम टैक्स की नजर में आ जाएंगे और आपको नोटिस भी मिल सकता है।
बैंक में जमा रकम पर इनकम टैक्स का डर कैसे?
इनकम टैक्स वकील दीपक शर्मा की मानें तो जैसे ही आप अपने सेविंग अकाउंट में एक साथ 10 लाख रुपये या कुछ-कुछ करके 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपके पैन कार्ड के जरिये इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को चली जाती है। क्योंकि आपका बैंक खाता पैन कार्ड से लिंक है और इसी माध्यम से बैंक के पास ट्रांजेक्शन की जानकारी जाती है। वहीं आपका खाता पैन कार्ड से लिंक न हो, तो भी बैंक के जरिये भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस बात की जानकारी दी जाती है। ऐसी स्थिति में बैंक खातों में ज्यादा रकम जमा रखने पर आपके फंसने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
बैंक खाते में जमा रकम पर ब्याज भी कम
वहीं बैंक खाते में ज्यादा पैसे रखने का एक बड़ा नुकसान और है। बचत खाते पर ब्याज दर बहुत कम होता है। यहां तक कि यह ब्याज दर महंगाई को भी मात नहीं दे पाती। बैंक में जमा रकम पर आपको काफी कम रेट से ब्याज का भुगतान बैंक करता है, जो कि लगभग 2.5 फीसदी से 5 फीसदी के बीच है। इसलिये बैंक में पैसे जमा करने का कोई फायदा नहीं। वहीं यही पैसा अगर आप म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट बांड्स या गोल्ड में लगा दें तो आप 15-20 फीसदी का प्रॉफिट कमा सकते हैं। यहां तक कि 12 फीसदी की कमाई तो कहीं नहीं जाएगी। इसीलिये कहा जाता है कि बैंकों में ज्यादा पैसा रखना फायदे का सौदा नहीं।