Thursday , June 1 2023

यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए क्यों जरूरी हैं संजय निषाद?

लखनऊ. UP Elections 2022- 17 दिसंबर को राजधानी लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में प्रदेश भर के निषाद जमा हुए थे। मौका था निषाद पार्टी और बीजेपी की संयुक्त रैली का। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहुंचने से पहले दि एनजीरो की टीम ने रैली में आये लोगों से बात की। सबका कहना था कि आज निषादों के लिए अमित शाह आरक्षण की घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नतीजन रैली में आये लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते मैदान और बाहर लगे होर्डिंग्स और बैनर फाड़ डाले। कहा कि जब तक आरक्षण नहीं तब तक वोट नहीं। इसके बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि अगर निषाद समाज का वोट चाहिए तो भाजपा को मुद्दे हल करने होंगे। राजनीतिक गलियारों में इसे संजय निषाद के चुनावी हथकंडे के तौर पर देखा जा रहा है। सवाल उठाये जा रहे हैं कि कहीं खुद संजय निषाद के कहने के पर ही तो नहीं लोगों ने अमित शाह की रैली में हंगामा किया। इससे पहले भी वह डिप्टी सीएम पद को लेकर बीजेपी पर दबाव बना चुके हैं।