
दिल्ली. समाजवादी पार्टी से इन दिनों गठबंधन के कई दलों के रुठने की खबरें आ रही है। प्रसपा, महान दल और अब सुभसपा के पार्टी से गठबंधन के खत्म होने के कयास है। लेकिन सवाल तो यही है कि आखिर चुनावों के बाद कोई सपा का गठबंधन टिक क्यों नहीं पाता। चाहे 2017 में कांग्रेस से गठबंधन की बात हो, 2019 में बसपा से मेल की बात हो, सभी चुनाव के बाद टूट जाते हैं। Podcast में जानें ऐसा क्यों हैं।