
बलिया. UP Elections 2022- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में करीब चार दशक तक भारतीय जनता पार्टी के मजबूत सिपाही रहे पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह हाल में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं। उनका साफ कहना है कि अब अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण वाली भारतीय जनता पार्टी नहीं बची है। The NH Zero Team से बातचीत में राम इकबाल सिंह तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अकेले कुछ करने की हैसियत में नहीं है, इसीलिए वह मोदी जी के पीछे-पीछे जाते हैं। अगर वह मोदी जी को हटाकर रैली कर लें तो उन्हें समझ में आ जाएगा कि उनकी जमीन कहां है। उन्होंने कहा कि मोदी जी योगी को ठिकाने लगाकर छोड़ेंगे। महज 13 वर्ष की उम्र में ही तत्कालीन पू्र्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को काले झंडे दिखाने वाले राम इकबाल सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली सिर्फ काला बाल (नौजवान) ही दिख रहा है। लाखों की संख्या में वह जब हिलोरे ले रहा है, लगता है कि उत्तर प्रदेश की बुनियाद हिल रही है। इस दौरान उन्होंने 2022 में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की दावेदारी पर भी अपनी राय रखी।
यहां देखें- सपा नेता राम इकबाल सिंह का पूरा इंटरव्यू