
लखनऊ. UP Elections 2022- यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इसमें लखनऊ के अलावा उन्नाव, रायबरेली, बांदा और सुलतानपुर के उम्मीदवारों के नाम हैं। समाजवादी पार्टी ने इस बार लखनऊ उत्तरी से विधायक रहे पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने वाली पूजा शुक्ला को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। पूजा शुक्ला लगातार जनता के बीच रहकर काम कर रही थीं टिकट के रूप में जिसका उन्हें ईनाम मिला है।
समाजवादी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री गोमती यादव, पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और अनुराग भदौरिया को दोबारा मौका दिया है जबकि लखनऊ पश्चिम से पूर्व विधायक रेहान अहमद का टिकट काट दिया गया है। गोमती यादव को लखनऊ की बख्शी का तालाब, रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ मध्य और अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्वी से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा लखनऊ पश्चिम से अरमान और लखनऊ के कैंट से राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं। वर्तमान में लखनऊ की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।
देखें लिस्ट-
