
लखनऊ. सीतापुर जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां जेल में रहकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। रामपुर शहर सीट से समाजवादी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है, जिनके द्वारा दाखिल मुकदमों की वजह से ही आजम खान जेल में बंद हैं। वहीं, आजम के बेटे अब्दुल्लाह आजम स्वार टांडा से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी इस बार प्रत्याशियों की सूची की जगह डायरेक्ट सिंबल बांट रही है।
2017 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम ने रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। लेकिन, कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली और सुना वेद मियां ने अब्दुल्लाह आजम की उम्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन रद्द कर दिया था। फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में अब्दुल्ला को जेल भेज दिया गया था। अब्दुल्लाह को कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा किया गया है। आजम खान अभी जेल में बंद हैं।
भाजपा ने साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट दे रही है जो या तो जेल में बंद हैं या फिर बेल पर बाहर है। योगी सरकार ने जिन्हें जेल में डाला समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वे गुंडों और दंगाइयों के साथ हैं।