
लखनऊ. UP Elections 2022- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से दलबदल का दौर जारी है। आज बुधवार को सहारनपुर जिले के बेहट सीट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उधर, पश्चिमी यूपी के पूर्व भाजपा सांसद अवतार सिंह भड़ाना राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गये। इससे पहले मंगलवार को यूपी के काबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने जहां मंत्रीपद छोड़ दिया वहीं, तीन और विधायकों ने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, इनके सपा में जाने की अटकलें हैं, लेकिन अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि समाजवादी पार्टी के कई अन्य नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इनमें रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय कई अन्य विधायकों के साथ बीजेपी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सपा से राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव के पुत्र मोहित यादव के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
खत्म होने की कगार पर है सपा: हरिओम यादव
भाजपा में शामिल हुए सपा विधायक हरिओम यादव ने कहा कि 2022 में यूपी में बीजेपी सरकार बनेगी। मैंने बिना शर्त बीजेपी ज्वॉइन की है। अब पार्टी को मजबूत करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्या को दगा हुआ कारतूस करार देते हुए हरिओम यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव जैसे लोगों की वजह से समाजवादी पार्टी खत्म होने की कगार पर है। वहीं नरेश सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वॉइन की है।