Saturday , June 3 2023

जब सलमान खान ने भाई सोहेल का सिर फोड़ दिया और अरबाज के सीने में घुसा दी थी पेंसिल

दिल्ली. घर में भाईयों का होना मतलब घूम मौज मस्ती और लड़ाई-झगड़ा। लड़ाई-झगड़ा होने से मतलब ये नहीं सभी में प्यार नहीं है। अब सलमान खान, अरबाद खान और सोहेल खान की तिगड़ी को ही देख लीजिए। सलमान खान ने खुद एक शो में बताया कि कैसे बचपन में तीनों में लड़ाई होती थी और सलमान ने सोहेल और अरबाज दोनों को चोटिल कर दिया था। Podcast में जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया।