दिल्ली. Rudra The Edge of Darkness वेबसीरीज के छह एपीसोड में छह केसेस सॉल्व होते हैं। हर एपिसोड का औसत ड्यूरेशन 50 minutes है और शायद इसी कारण सीरीज में कैरेक्टर्स डेवेलपमेंट हो नहीं पाता। सब कुछ जल्दी-जल्दी होता है। इससे पहले आप कुछ समझ पाए, एपिसोट खत्म। जिस डार्कनेस की बात रुद्र की टैग लाइन में की गई है, वह केवल आखिर के दो एपीसोट में दिखता है लेकिन वो भी फिल्मी अंदाज में ट्विस्ट के साथ। लेकिन तब तक दर्शक अपनी रुचि खो चुके होते हैं। वीडियो में देखें पूरा रिव्यू।
Ratings- 3.5/5