Thursday , June 1 2023

बाबा साहेब की 132वीं जयंती पर आरपीआई ने निकाली बाइक रैली

लखनऊ. संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा से गोमतीनगर स्थित अम्बेडकर पार्क तक बाइक रैली निकाली। आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के नेतृत्व में निकली बाइक रैली में जय भीम के नारों के साथ बाबा साहेब के समतामूलक समाज के निर्माण के विचारों को आगे बढ़ने का सभी ने संकल्प लिया।

आरपीआई, प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बाइक रैली के साथ हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, उसके बाद अम्बेडकर पार्क जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा निर्मित देश का संविधान हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है तो वहीं एक नागरिक के तौर पर उनके कर्तव्यों को सुनिश्चित करता है। इसलिए हमें बाबा साहेब द्वारा दिये गए संविधान का पालन करते हुए आम जनमानस में इसको लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा लिखे गए संविधान ने विभिन्न धार्मिक आस्थाओं एवं जातियों, संस्कृतियों एवं जीवनशैलियों की विविधता के बावजूद देशवासियों को समानता का भाव दिया है। बाबा साहेब ने समाज से ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त करने को कठोर संघर्ष किया।

बाबा साहेब, भारतीय समाज के शोषित, दलित व अछूतों के लिये विचारों का एक पुंज छोड़ गए, जिसके उत्थान के लिए उनकी ओर से बनाई गई पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया लगातार संघर्ष कर रही है।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में आरपीआई बड़ी धूमधाम से बाबा साहेब की 132वीं जयंती मना रही है।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री इंजी. उमाशंकर, प्रदेश प्रवक्ता पीसी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष-युवा मोर्चा,
वीसी हितेद्रन, प्रदेश उपाध्यक्ष मिखिल चांदीरामानी सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।