Thursday , June 1 2023

RSWS India vs Srilanka: फाइनल में आज सचिन के शेरों से भिड़ेंगे दिलशान के टाइगर्स

स्पोर्ट्स डेस्क. Road Safety World Series India Legends vs Srilanka Legends- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला आज इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछली बार भी फाइनल में भिड़ंत हो चुकी है, तब भारत ने श्रीलंका को मात दी थी। एक बार फिर सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली भारतीय टीम श्रीलंका लीजेंड्स को हराने को तैयार है। शुक्रवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अब तक भारत के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह और सुरेश रैना भी बेहतर नजर आये हैं। वहीं, पठान बंधुओं (इरफान पठान, यूसुफ पठान) ने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। इंडिया लीजेंड्स को एक बार फिर इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त खेल दिखाया है। उनकी कोशिश होगी कि फाइनल में भारत को हराकर पिछली हार का बदला लिया जाए।

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 14 रन से हराया
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 14 रनों से हरा दिया। तिलकरत्ने दिलशान की अगुआई वाली श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये थे। श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक 31 रन ईशान जयरत्ने बनाये। उनके अलावा सनथ जयसूर्या ने 26 और जीवन मेंडिस ने 25 रनों की पारी खेली।

नरसिंह की ताबड़तोड़ पारी
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा 17 रन बनाकर आउट हुए। कैरेबियाई बल्लेबाज Narsingh Deonarine ने 39 गेंदों पर 63 रन (4 सिक्स, 4 फोर) की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज के जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ गईं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, निर्णायक लमहों में इरफान पठान की आतिशी पारी