
स्पोर्ट्स डेस्क. Road Safety World Series 2022 का 14वां मुकाबला India Lgends vs England Legends के बीच बुधवार को खेला गया। सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 170 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। 20 गेंदों में 3 सिक्स और इतने ही फोर की मदद से सचिन ने 40 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। शानदार बैटिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया।
इंग्लैंड लीजेंड्स ने टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारत के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने पहले विकेट के लिए 65 रन (5.4 ओवर) जोड़े। नमन ओझा ने 17 गेंदों में 20 रन बनाये, वहीं सचिन आज अलग ही रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने ग्राउंड के चारों तरफ खूब शॉट लगाये। वहीं, युवराज सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। 3 सिक्स और 1 चौके की मदद से 15 गेंदों में 31 रन बनाकर वह नाबाद रहे। यूसुफ पठान ने भी 11 गेंद पर 27 रन (3 सिक्स,1 फोर) बनाये। स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 और सुरेश रैना ने 12 की पारी खेली। इरफान पठान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 15 ओवरों में 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से Stephen Parry ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये।
130 रन ही बना पाये इंग्लैंड लीजेंड्स
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 130 रन ही बना सकी। इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाज ने बेहतरीन बॉलिंग की। राजेश पवार ने सबसे अधिक 3 इंग्लिश खिलाड़ियों को आउट किया। स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी और प्रज्ञान ओझा को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 29 रन विकेट कीपर बल्लेबाज Phil Mustard ने बनाये। पूरी टीम 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। इसके अलावा Chris Tremlett ने 24 और Chris Schofield ने 19 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स की धमाकेदार जीत, बिन्नी और पठान की तूफानी पारी, रैना भी चमके