Thursday , June 1 2023

बहराइच में घाघरा नदी में फंसा बाघ, जान बचाने के लिए किए खूब जतन, देखें वीडियो

बहराइच. बहराइच के गिरिजा बैराज एक में बाघ के नदी में फंसे होने का वीडियो सामने आया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ बुरी तरह नदी के तेज बहाव में फस गया है और खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। यह वीडियो बीती 21 जुलाई का है। दरअसल एक बाघ कतर्नियाघाट वाईल्ड लाईफ क्षेत्र से निकलने वाली गेरुआ/घाघरा नदी पर बनें गिरिजा बैराज के फाटक में बाढ़ के पानी में बहकर फंस गया था। जान बचाने के लिये वो पानी के बीच जद्दोजहद करता रहा। उसे देखने के लिए आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया था। लेकिन जल्द ही सूचना पाते ही मौके पर डीएफओ कतर्नियाघाट दल बल के साथ पहुंचे। ड्रोन कैमरा मंगाया गया जिसकी बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सबसे पहले डीएफओ ने सिंचाई विभाग से गिरिजा बैराज में पानी के बहाव को कम कराया और फिर सुरक्षित माहौल देकर बाघ को नदी की धारा से निकलने का आसान रास्ता दिया। इस दौरान नदी के तेज बहाव में फंसे बाघ ने काफी मशक्कत करके घाघरा नदी को तैरकर पार किया और जब वो किनारे पर पहुंचा तो वहां लगे एक गन्ने के खेत के अंदर चला गया। इस तरह टीम ने बाघ की जान बचाई।

बहराइच के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने डीएफओ आकाशदीप बधावन और रेस्क्यू अभियान में लगी पूरी टीम के सदस्यों के साहस का सम्मान और उत्साहवर्धन किया।