Thursday , June 1 2023

खास लोगों के लिए रेड कार्पेट बिछाने की क्या है कहानी?

दिल्ली. Cannes Film Festival, अवार्ड सेरेमनीज और बड़े राजनीतिक समारोह आदि, अकसर इनमें लाल रंग के कार्पेट यानी रेड कार्पेट ही बिछाए जाते हैं। एक वजह तो समझ आती है कि खास लोगों के लिए रेड कार्पेट का इस्तेमाल होता है। लेकिन लाल ही क्यों? Podcast में जानिए रेड कार्पेट के पीछे की कहानी।