Sunday , May 28 2023

Term Life Iinsurance: टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, बच जाएगा बड़ा नुकसान

नई दिल्ली. Term Life Iinsurance Policy- इंश्योरेंस व्यापक क्षेत्र है। यहां ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं जो एक ही प्लान में लाइव इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, सेविंग जैसी कई जरूरतों को पूरा करती हैं। लेकिन, बीते कुछ दिनों में लोगों का रुझान अलग-अलग इंश्योरेंस पॉलिसियों की तरफ गया है। अब लोग हेल्थ के लिए हेल्थ इंश्योरेंस, बचत के लिए यूलिप प्लान और जीवन बीमा के लिए टर्म इंश्योरेंस करवाते हैं। टर्म लाइफ इंश्योरेंस में निवेश का लाभ आपके न होने पर आपके परिवार को मिलता है। कई बार टर्म इंश्योरेंस लेने की हड़बड़ी में ग्राहक गलती कर जाते हैं, जिसका कई बार उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए टर्म इंश्योरेंस लेते समय बेहद सतर्क रहें।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय सही-सही जानकारी फिल करें। पेमेंट करते समय धोखे से भी गलत पे-आउट विकल्प का चयन न करें, नहीं तो आप ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। पॉलिसी में राइडर्स ऑन होते हैं जो एक निश्चित घटना होने पर अतिरिक्त रकम प्रदान करते हैं। ऐसे में जरूरत के हिसाब से राइडर्स को ऐडऑन करना न भूलें। बीमाकर्ता कंपनी के बारे में जांच पड़ताल के बाद ही पॉलिसी लें।

ये भी ध्यान रखें
टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदते समय बीमाकर्ता कंपनियों के प्रीमियम को कंपेयर करें, जहां सस्ता हो वहां से पॉलिसी खरीदें। साथ ही ध्यान रखें कि कवरेज अमाउंट कितनी होनी चाहिए। टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आदर्श कवर राशि आमतौर पर आपकी वर्तमान वार्षिक आय का 15 से 20 गुना होनी चाहिए। बीमाकर्ता कंपनी के नियमों व शर्तों को ध्यान से पढ़ लें और समझ लें, उसके बाद ही पॉलिसी खरीदें।

यह भी पढ़ें: अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे सभी बीमा कंपनियों के इंश्योरेंस, बीमा धारकों को होंगे कई फायदे