Thursday , June 1 2023

RBI Monetary Policy: आरबीआई फिर बढ़ा सकती है रेपो रेट, आपके लिए महंगा हो जाएगा लोन और घर बनवाना

rbi monetary policy repo rate and its effects

नई दिल्ली: RBI Monetary Policy– मॉनिटरी पॉलसी कमेटी की बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 0.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ा दिया है। महंगाई पर काबू पाने की कोशिश में मई के बाद से लगातार तीसरी बार रेपो रेट बढ़ाया गया है। मई में 0.50, जून में 0.40 और शुक्रवार को फिर 0.50 रेपो रेट बढ़ा दी गई है। आरबीआई के इस फैसले से घर सभी तरह के नये-पुराने लोन महंगे हो जाएंगे। मकानों के भी दाम बढ़ जाएंगे। हालांकि, फिक्स डिपॉजिट पर पहले से ज्यादा ब्याज मिल सकता है।

रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने संकेत दिया कि लगातार तीसरी बार आधे प्रतिशत की बढोत्तरी कड़ाई का अंत नहीं है। महंगाई कम करने के लिए और भी सख्त कदम उठाये जा सकते हैं। महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर रही है जो आरबीआई के लिए अनुकूल स्थिति नहीं है। आरबीआई ने कहा कि ग्लोबल बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण महंगाई बढ़ रही है।

रेपो रेट बढ़ने का आप पर क्या होगा असर

  • होम लोन पुराना है तो उस पर ज्यादा भुगतान देना होगा
  • नया होम लोन लेना है तो पहले ज्यादा ईएमआई बनेगी
  • बिल्डरों के लिए लोन महंगा होगा तो मकान महंगे हो जाएंगे
  • गाड़ियों का लोन कराना भी महंगा हो जाएगा
  • फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ सकती है