Sunday , May 28 2023

युद्ध में हुई बारिश, तो रावण को आया गुस्सा, कहा- देवताओं ने चैन से जीने नहीं दिया, अब मरने भी नहीं दे रहे, वीडियो वायरल

बाराबंकी. Dussehra 2022: बाराबंकी जिले के बदोसराय कस्बे में हो रही रामलीला मंचन के दौरान बारिश से खलल उत्पन्न हो गई। बारिश में रावण का पुतला भी भीग गया जिससे उसका दहन नहीं हो सका। इस दौरान रावण को गुस्सा आ गया। रावण ने कहा कि इन देवताओं ने मेरा जीना मरना दूभर कर दिया है। रावण ने कहा कि देवताओं ने मुझे चैन से जीने नहीं दिया और जब मेरी मृत्य की बारी आई तो वह मुझे चैन से मरने भी नहीं दे रहे हैं।


देवता चैन से मरने भी नहीं दे रहे
आपको बता दे कि बाराबंकी जिले में हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर रामलीला के दौरान रावण दहन नहीं हो सका था। बदोसराय कस्बे में भी बारिश के चलते रावण दहन नहीं हो सका। इसी दौरान रावण का किरदार निभा रहे व्यक्ति ने कुछ ऐसा बोल दिया कि वह अब सोशल मीडिया पर वह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल रामलीला मंचन के दौरान काफी देर तक बारिश होती रही। जिससे रामलीला का मंचन सही से नहीं हो सका।


रावण का बयान वायरल
वहीं इस बारिश में दहन के लिए बनाया गया रावण का पुतला भी भीग गया। जिससे पुतले पर लगा कागज़ गल गया। इस बात से नाराज रावण ने देवताओं को खरी खोटी सुना डाली। रावण ने कहा कि इन देवताओं ने मेरा जीना मरना दूभर कर दिया है। देवताओं ने मुझे चैन से जीने नहीं दिया और जब मेरी मृत्य की बारी आई तो वह मुझे चैन से मरने भी नहीं दे रहे हैं। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।