
बाराबकी. Ration Card News: राशन कार्ड बचाने के लिए कार्डधारक तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उनका कार्ड बचा रहे, इसके लिए एक कार्डधारक ने जहां अपनी कार बेच दे रहे हैं, तो वहीं दूसरे ने दहेज में मिला एसी लौटा रहे हैं। ऐसे में बाराबंकी के जिला पूर्ति अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
इनको सरेंडर करना होगा राशन कार्ड
बाराबंकी के जिला पूर्ति अधिकारी डा. राकेश तिवारी ने बताया कि जिले भर में अब तक दस हजार से अधिक राशन कार्ड सरेंडर हो गए हैं। वहीं उन्होंने राशन कार्ड सरेंडर करने को लेकर फैली तमाम अफवाहों को लेकर कहा कि कोई भी असमंजस की स्थिति पैदा न करे। उन्होंने कहा कि किसी से कोई रिकवरी नहीं होगी, जो अपात्र हैं वह स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर कर दें। उन्होंने कहा कि आयकरदाता, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, एसी, पांच किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के जनरेटर, पांच एकड़ से ज्यादा सिचित जमीन, एक से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस धारक, वार्षिक आय दो लाख से ज्यादा वाले लोग अपात्र हैं, यह अपना कार्ड सरेंडर कर दें।
ये लोग हैं पात्र
उन्होंने कहा कि जो लोग राशन कार्ड के लिए पात्र हैं उनमें भिक्षावृत्ति करने वाले, माता-पिता विहीन बच्चे, दैनिक वेतन भोगी, भूमिहीन मजदूर, ऐसे परिवार जिनका मुखिया निराश्रित, महिला, विकलांग या कोई बालिग पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा आवासहीन परिवार के अलावा ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय दो लाख से कम है। वह भी पात्र हैं।