
लखनऊ. Rakshabandhan 2022- देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम का प्रतीक राखी बांधेंगी और उनके सुखी जीवन की कामना करेंगी। वहीं, भाई भी उनकी रक्षा का वचन देंगे। इस दौरान भाई और बहनों को कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए, नहीं तो उसका प्रभाव उल्टा हो सकता है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन दोनों को काले वस्त्रों का उपयोग नहीं करना चाहिए। टीके में इस्तेमाल होने वाले चावल टूटे नहीं होने चाहिए। इसके अलावा भाई को कभी काले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।
राखी बांधने का मंत्र
येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामभिवध्नामि रक्षे माचल माचलः।
राखी बांधने की सरल विधि
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों को शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधें। राखी वाली थाल में राखी, चंदन, रोली, अक्षत, दही, घी वाला दीपक सजा लें। इसके बाद एक आसन पर भाई को बिठायें और दूसरे पर खुद बैठ जाएं। ध्यान रहे कि भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। भाई के सिर पर स्वच्छ कपड़ा रखें। तिलक लगायें। दाहिनी कलाई में राखी बांधें और फिर मिठाई खिलाएं। घी का दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें और उसके सुखमय जीवन की कामना करें। इसके बाद भाई बहन के पैर छूकर आशीर्वाद लें। उसे उपहार दें और आजीवन उनकी रक्षा का वचन लें।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन में भद्रा के दौरान राखी 11 अगस्त को बांधें या फिर 12 को? जानें- क्या है शुभ मुहूर्त