
लखनऊ. रेलयात्री ध्यान दें! अगले कुछ दिन रेलयात्रियों के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं। नौ अप्रैल तक राज्यरानी और काठगोदाम सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी व मोतिहारी-आनंद विहार समेत कई गाड़ियां डायवर्ट रहेंगी। दरअसल, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के नेरी-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य इन दिनों इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।
कब कौन सी ट्रेन रद
02 अप्रैल से 11 अप्रैल- 22453 लखनऊ जंक्शन, मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस
03 अप्रैल से 12 अप्रैल- 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस
03 अप्रैल से 10 अप्रैल- 15043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस
04 अप्रैल से 11 अप्रैल- 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
05 अप्रैल से 10 अप्रैल- 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
04 अप्रैल से 09 अप्रैल- 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी टर्मिनस एक्सप्रेस
10 अप्रैल- 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
08 अप्रैल- 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस
06 अप्रैल- 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
07 अप्रैल- 15530 आनंद विहार-सहरसा टर्मिनस एक्सप्रेस
सीतापुर की जगह लखनऊ होकर चलेंगी ये ट्रेनें
02 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा कामाख्या आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, न्यू जलापाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस, बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस और जालंधर सिटी दरभंगा एक्सप्रेस सीतापुर की जगह लखनऊ से होकर चलेंगी।