Sunday , May 28 2023

Raju Srivastav- आईसीयू में घुसा अनजान शख्स, ले ली सेल्फी, परिवार में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

दिल्ली. Raju Srivastav Health update. कॉमेडियन व यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव की हालत में कुछ सुधार आया है, जिससे उनके चाहने वालों ने भी राहत की सांस ली है। कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम से भी हटाया जा सकता है। इस बीच एम्स अस्पताल से एक ऐसी खबर भी आई है, जिसने राजू श्रीवास्तव के परिवारवालों की चिंता और बढ़ा दी है। खबरों की मानें, तो राजू श्रीवास्तव जिस आईसीयू में भर्ती हैं, वहां एक अनजान शख्स घुस गया और उसनेराजू श्रीवस्तव के साथ सेल्फी भी ली। इससे परिवार वालों नाराज हुए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा को लेकर सवाल भी किए।

राजू श्रीवास्तव एम्स के दूसरे तल पर आईसीयू में भर्ची है। बताया जा रहा है कि रविवार को न जाने कैसे एक अनजान शख्स उस आईसीयू में घुस गया और उसने लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर लेटे राजू श्रीवस्तव संग सेल्फी ले ली। निकलते वक्त डॉक्टर और कर्मियों ने उसे पकड़ा लिया और पूछताछ की। राजू के परिवार को इसके बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए। इस प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए। बहरहाल अब आईसीयू के गेट पर दो गार्ड तैनात कर दिए हैं, जिससे किसी अनजान व्यक्ति को वहां जाने से रोका जा सके।

हालत में सुधार, लेकिन अभी भी होश नहीं-

स्वास्थ की बात करें, तो राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार है, लेकिन होश उन्हें अभी भी नहीं आया है। राजू श्रीवास्तव के खास मित्र शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि राजू के परिवार के मुताबिक उनके शरीर के अंगों ने ठीक प्रकार से काम करना शुरू कर दिया, हालांकि वह अभी भी बेहेश हैं। डॉक्टर का कहना है कि कॉमेडियन की हालात स्थिर बनी हुई है, लेकिन सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है। सब महादेव की कृपा है. हर-हर महादेव!।