
दिल्ली. Raju Srivastav Medical update. मशहूर कॉमेडियन और यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। कार्डियक अरेस्ट को बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की पहली दिन हालत स्थिर थी। लेकिन बाद में ही ब्रेन के रिस्पॉन्ड न करने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर शिफ्ट किया गया है। जिंदगी और मौत के बीच वह लगातार जूझ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार अस्तपाल में है। करोड़ो फैंस की दुआएं उनके साथ ही। गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से फोन पर बात की और राजू के इलाज के लिए खास मदद पहुंचाने की बात कही।
राजू श्रीवास्तव को बीते 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त कार्डियक अरेस्ट आया था। वह अचानक गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में एम्स में भर्ती कराया गया था। सूत्रों से मानें तो राजू लगातार लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं। उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त डॉ. अनील मोरारका का कहना था कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरीके से रेस्पॉन्स नहीं कर रहा है और वह लगभग बेहोशी की हालत में हैं।
ये भी पढ़ें- Raju Srivastav को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली एम्स में भर्ती
राजू श्रीवास्तव की बेटी ने क्या कहा-
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बताया कि पापा काम के लिए सिलसिले में अक्सर दिल्ली व दूसरो शहरों में जाते रहते हैं। और फिट रहने के लिए वह हर दिन जिम में वर्कआउट भी करते हैं। उन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं थी। हम सब हैराान है कि ऐसा कैसे हो गया।’ अंतरा ने आगे बताया कि पूरी मेडिकल टीम अपना बेस्ट दे रही है। हम प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
पहले भी हुए थे भर्ती-
Raju Srivastava को दिल से जुड़ी समस्या पहले भी हो चुकी है। सबसे पहले 10 साल पूर्व मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में वह भर्ती कराया हुए थे और फिर 7 साल पहले उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के दौरान स्टेंट भी डाला गया था। दस अगस्त को जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया तो उससे पहले वह एक आम इंसान की फिट दिख रहे थे।