
दिल्ली. Raju Srivastav Heart Attack. मशहूर कॉमेडियन व उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Age) को अचानक दिल का दौरा (heart attack) पड़ गया, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। इस खबर से उनके (Raju Srivastav News) चाहने वालों में भी हड़कंप मच गया और सभी उनके ठीक होने की कामना की है। वह (comedian Raju Srivastav) दिल्ली में कुछ नेताओं से मिलने के लिए ठहरे हुए थे। बुधवार सुबह वह जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह वहीं पर गिर गए।
राजू श्रीवास्तव के पीआरओ का कहना है कि वह दिल्ली में कुछ बड़े नेताओं से मिलने के सिलसिले में रुके हुए थे। बुधवार की सुबह वह जिम करने गए। वहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। उनकी पल्स सामान्य हो रही है।
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में निकला विशालकाय अजगर, बच्चों की क्लास की ओर बढ़ने लगा, जिसने भी देखा उड़े उसके होश
एक नजर उनके करियर पर-
राजू श्रीवास्तव देश-विदेश में कई कॉमेडी शोज कर चुके हैं। अपने करियर की शुरुआत तो उन्होंने हिंदी फिल्मों में साइड रोल करके ही की थी। ‘मैंने प्यार किया’ व ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों में वो नजर आए थे, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि ‘The Great Indian Laughter Challenge’ से मिली, जहां उन्होंने हंसी के ऐसे फुव्वारे छोड़े कि सभी को कायल बना दिया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव ‘बिग बॉस 3’, ‘नच बलिए’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शोज में भी आए। वर्तमान में वह भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन है। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।