
दिल्ली. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के फैंस के लिए कुछ राहत की खबर है। राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में फैले संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गर्वित नारंग (Garvit Narang) ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि अब डॉक्टर्स उनके फोरब्रेन पार्ट (दिमाग के अगले हिस्से) में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव की देख रेख में देश के सबसे बेहतरीन डॉक्टर्स से कंसल्ट किया जा रहा है। उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ओएसडी को दिल्ली भेजा है। वह आज राजू के परिवार व डॉक्टर्स से बातचीत कर मुख्यमंत्री को हेल्थ अपडेट देंगे।
ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan Ad Controversy- Zomato से ‘महाकाल की थाली’ मंगा विवादों में ऋतिक, मंदिर पुजारियों ने कहा माफी मांगों
ताजा जानकारी के अनुसार राजू को यूरिन और मोशन पास हो रहे हैं। अभी तक उन्हें दूध दिया जा रहा था, पर अब उन्हें जूस भी दिया जा रहा है। राजू की बॉडी में फिलहाल पहले के मुकाबले कम मूवमेंट है। पर डॉक्टर्स कोशिश में हैं कि उन्हें किसी तरह होश में लाया जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से भी राजू की सेहत का लगातार अपडेट लिया जा रहा है। राजू का बीपी कंट्रोल में है, लेकिन वेंटीलेटर पर वह अब भी हैं।
राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की कमाना कर रहे हैं। कई मंदिरों में उनके लिए प्रार्थना की जा रही है। कुछ ने तो उनके लिए महामृत्युंजय का पाठ भी किया है। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते अचानक गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।