
दिल्ली. Raju Srivastav Health update. कॉमेडियन और यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को आखिरकार होश आ गया है। सुबह करीब आठ बजे उन्हें होश आया, जिसके तुरंत बाद डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और इसकी पुष्टी की। राजू बीते 15 दिनों यानी 10 अगस्त से कोमा में थे। वो जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते अचानक बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, तभी से उन्हें होश नहीं आ रहा था। अब उनके होश में आने की खबर से उनके फैंस व शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली है।
राजू के निजी सचिव गर्वित नारंग ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया। इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया है। वहीं राजू श्रीवास्तव के मित्र अशोक मिश्रा ने बताया कि वो बीती रात राजू की चिंता में करीब तीन बजे सोए। कुछ ही देर बाद राजू की पत्नी के भाई आशीष श्रीवास्तव का फोन आया। जिसमें उसने राजू के होश आने की बात कही। इस वो खुशी से उछल पड़े। उन्होंने बताया कि भाभी जी ने इशारे से जानना चाहा कि क्या राजू कुछ भी समझ पा रहे हैं। मतलब वह कौन और कहां हैं।
सबसे पहले कहा यह-
इस पर राजू ने बेहद धीमी आवाज में कहा कि मैं ठीक है। राजू ने इतने दिनों में कुछ खाया पीया नहीं था। उनमें जान मानों बची ही न हो। इसलिए वह हल्की आवाज में इतना कह पाए। इसके बाद राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने तुरंत ही डॉक्टर को इसकी जानकारी दी। डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया।