
दिल्ली. राजपाल यादव ने अभिनय से करोड़ो लोगों का दिल जीता है। हलचल, धोल, भूल भुलैया जैसी तमाम फिल्मों से वह लोगों को हंसाने में कामयाब हुए हैं। पर एक बार वह अपने साइज के कपड़े न मिल पाने को लेकर खूब निराश हुए थे और तब उनकी पत्नी में मजाक में उन्हें किड्स सेक्शन का रुख करने को कहा था। Podcast में जानिए क्या था वह किस्सा।