
लखनऊ. राजस्थान के मार्बल व्यवसायी (Marble Business) सुरेश चौधरी को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद पसंद हैं। उन्होंने कहा कि अब यूपी (Uttar Pradesh) में कतई डर नहीं लगता है। पहले की सरकारों (UP Government) में लोग धमकी देकर डराते थे, अब कोई कुछ भी नहीं बोलता है। क्योंकि योगी सरकार ऐसा करने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेती है। लखनऊ के आईएम रोड पर विनायक मार्बल के नाम से बिजनेस कर रहे मार्बल व्यवसायी (Marble Businessman) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से कहीं बेहतर करार दिया।
दिन एनएचजीरो से बातचीत के दौरान मार्बल व्यवसायी सुरेश चौधरी ने मार्बल और ग्रेनाइट के बारे में विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि कौन सा मार्बल सबसे बेहतर होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोई शख्स मार्बल का बिजनेस कैसे शुरू कर सकता है? कितने पैसे लगाकर कितना मुनाफा कमाया जा सकता है।