Saturday , June 3 2023

राजा महमूदाबाद के परिवार से नहीं उतर रहा राजतंत्र का नशा, SDM से भिड़ गये, देखिये दबंगई का वायरल वीडियो

बाराबंकी. भारत देश से राजा-महाराजाओं का दौर खत्म हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन कुछ लोगों पर से आज भी उसका नशा शायद नहीं उतर पाया है। बाराबंकी में भी राजतंत्र के नशे में चूर एक परिवार कुछ लोगों द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। जहां पर एक राजा के परिवार के कुछ ने एसडीएम कार्यालय में जमकर हंगामा काटा और SDM समेत दूसरे आलाधिकारियों से धक्का-मुक्की भी की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब पुलिस ने राजा के परिवार के लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है।


राजा के परिवार की दबंगई
पूरा मामला बाराबंकी जिले की फतेहपुर तहसील क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय का है। जहां पर राजा महमूदाबाद (Raja Mehmoodabad) के परिजन भू-अभिलेख और टाउन एरिया के भू-अभिलेख में भिन्नता के मामले में एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। जिसको लेकर राजा महमूदाबाद के परिजनों ने एसडीएम कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। साथ ही अधिकारियों से धक्का-मुक्की भी की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले को शांत कराने में जुटी रही, लेकिन राजतंत्र के नशे में चूर राजा महमूदाबाद के परिजनों ने पहले एसडीएम कार्यालय के अंदर SDM समेत दूसरे आलाधिकारियों से धक्का-मुक्की की, फिर पुलिस को धमकाते हुए उनसे भी धक्का-मुक्की की। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

केस हुआ दर्ज
दरअसल राजा महमूदाबाद के परिजनों पर आरोप है कि वह लोग फतेहपुर के एसडीएम पर तहसील के भू-अभिलेख और टाउन एरिया के भू-अभिलेखों को बदलने का दबाव बना रहे थे। जब बात नहीं बनी तो राजा महमूदाबाद के परिजनों ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और धक्का-मुक्की की। हंगामा होते ही कार्यालय परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन राजा महमूदाबाद के परिजनों ने पुलिस की भी एक न सुनी। हद तो तब हो गई जब पुलिस को धमकाते हुए राजा के परिजनों ने उनसे भी धक्का-मुक्की कर डाली। इस पूरे मामले को लेकर के राजा महमूदाबाद के परिजनों पर एसडीएम के रीडर की तहरीर पर फतेहपुर कोतवाली में तीन नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।