
मैसूर. Rahul Gandhi speech in Rain. राहुल गांधी के नेत्रत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। चाहें बारिश आए, तूफान आए, राहुल गांधी नहीं रुकने वाले। इसका उदाहरण रविवार को देखने को भी मिला, जब कर्नाटक के मैसूरु में भारी बारिश का सामना करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना भाषण देते रहे और राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते रहे। ऐसा कम ही देखने को मिला है जब किसी नेता ने बारिश या आंधी के बीच भाषण दिया है।
रविवार को दिन भर की भारत जोड़ी यात्रा के पैदल मार्च को समाप्त करने के बाद राहुल जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। लेकिन अपना भाषण रोकर बारिश से बचने की बजाए, राहुल अपनी जगह से हिले तक नहीं और अपना भाषण देते रहे। यह देख लोग हैरान रह गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को रोक नहीं सकती: राहुल
उन्होंने कहा कि गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को रोक नहीं सकती। नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी। इस नदी में आपको नफ़रत या हिंसा जैसी चीज़ें देखने को नहीं मिलेंगी। केवल प्रेम और भाईचारा होगा क्योंकि यह भारत का इतिहास और डीएनए है। जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला सहित कई कांग्रेस नेताओं ने गांधी के भाषण की प्रशंसा की।
जयराम रमेश ने भी किया ट्वीट-
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि गांधी जयंती की शाम, मैसूर में बारिश से बेपरवाह राहुल गांधी ने लोगों के गजब उत्साह भर दिया। यह एक स्पष्ट घोषणा थी। कोई भी ताकत #BharatJodoYatra को नफरत के खिलाफ भारत को एकजुट करने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बोलने से नहीं रोक सकती है।
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा तमिलनाडु और केरल से होते हुए पहली बार भाजपा शासित राज्य में दाखिल हुई। यह यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों में 511 किमी की दूरी तय करेगा।