
दिल्ली. R Ashwin gains top spot in ICC bowlers ranking. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्होंने अंतिम टेस्ट में छह विकेट लिए, जिसके साथ ही चार मैच की सीरीज में कुल 25 विकेट हासिल कर वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप विकेट-टेकर रहे। ऐसा कर अश्विन अनुभवी इंग्लैंड सीमर जेम्स एंडरसन से 10 रेटिंग अंक आगे निकल गए।
अक्सर ने लगाई छलांग, बुमराह की रैंकिंग गिरी-
अन्य भारतीय गेंदबाजों में बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल छह पायदान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए है। वह आलराउंडरों की सूची में भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में अश्विन और जडेजा सबसे आगे हैं। अक्सर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार मैचों में से तीन में अर्धशतक लगाए थे। चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में और नीचे लुढ़क गए हैं। बैक इंजरी से रिकवर हो रहे बुमराह सातवें नंबर पर आ गए हैं।
विराट की स्टाइल में हुई वापसी-
वहीं विराट कोहली की स्टाइल में वापसी हुई है। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सात पायदान ऊपर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यहां तक कि अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले शुभमन गिल भी 17 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चोटिल ऋषभ पंत (9वें) और कप्तान रोहित शर्मा (10वें) शीर्ष 10 में भारतीय बल्लेबाज हैं।