Thursday , June 1 2023

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई रोडवेज बस, दर्जनभर यात्री घायल

बाराबंकी. Purvanchal Expressway Accident: जनपद बाराबंकी में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए मुड़ रहे ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
यह हादसा बाराबंकी में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास हुई। जहां परिवहन विभाग से अनुबंधित बस बाराबंकी से हैदरगढ़ की ओर जा रही थी। कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में दौलतपुर गांव के पास गिट्टी लादकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर मुड़ रहे ट्रक से बस टकरा गई। बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। बस में सवार यात्री की चीख पुकार सुनकर राहगीर इकट्ठा हुए और उन लोगों ने यात्रियों को किसी प्रकार से बस से बाहर निकाला। वहीं सूचना पाकर हैदरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ भिजवाया गया।

कई यात्री हुए घायल, एक गंभीर
इस बस हादसे में रायबरेली जनपद के महराजगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक सर्वेश यादव और उनकी पत्नी शबनम यादव लहूलुहान हो गईं। उपनिरीक्षक सर्वेश यादव अपने गृह जनपद बहराइच से ड्यूटी के लिए वापस थाने जा रहे थे। वहीं बस में सवार सीएचसी हैदरगढ़ में कार्यरत फार्मेसिस्ट राकेश तिवारी का हाथ टूट गया। इसके अलावा जनपद अमेठी के शुकुलबाजार सीएचसी पर कार्यरत दीपक कश्यप और उनकी पत्नी सुमन भी घायल हो गए। दम्पति अपने घर पयागपुर बहराइच से शुकुलबाजार जा रहे थे। घायलों में थाना कोठी के बीरापुर गांव निवासी दशरथ लाल और उनकी पत्नी शैल कुमारी, साकेत नगर बनारस की जीनत भी शामिल हैं। इनमें गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला जीनत को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेजा गया है।

ड्राइवर तेज चला रहा था बस
वहीं बस पर सवार घायल यात्रियों ने बताया कि चालक बस बहुत तेज गति से चला रहा था। इससे बस अनियंत्रित हो गई थी। तमाम यात्रियों ने उसे तेज गति से बस न चलाने की हिदायत दी। लेकिन उसने उन लोगों की एक नहीं सुनी। इसी समय सामने से आ रहा ट्रक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए मुड़ा। बस पर सवार यात्री को लगा कि बस इतनी तेज है कि ट्रक से टकरा जाएगी। लोगों के मुंह से निकला अरे देखो… मगर तब तक बस ट्रक से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक बस में 17 सवारी थीं। कई यात्रियों को मामूली चोटे आई थीं। जिसके कारण वह बिना इलाज के ही घर चले गए। बस के चालक और परिचालक दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं।