Saturday , June 3 2023

पूजा सामग्री की आड़ में बिक रहे थे प्रतिबंधित जानवरों के अंग, पुलिस ने छापा मार किया खुलासा

बलिया. पूरे भारत में प्रतिबंधित वन्य जीवों के अवैध कारोबार और कारोबारियों पर वन विभाग की पैनी नजर है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया के चौक इलाके में पूजा सामग्री की एक दुकान में वन विभाग की टीम और पुलिस ने छापा मारा। और जो नजारा दिखा उसे देख सभी के होश उड़ गए। यहां से भारी मात्रा में बाघ की हड्डी, हिरण के सिंह, बिल्लियों की खाल के साथ-साथ कई दूसरे जानवरों की हड्डियां बरामद हुई है।

वन विभाग और पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि सहर कोतवाली क्षेत्र के चौक इलाके की एक प्रतिष्ठित जड़ी बूटी और पूजा पाठ की दुकान में प्रतिबंधित वन्य जीवों के हड्डियां, घायल आदि चीजें बिकती हैं। सोमवार को पुलिस और वन विभाग की टीमें यहां पूरी तैयारी के साथ पहुंची, जिससे दुकनदार के होश उड़ गए।

लाइव रेड की यह तस्वीरें उसी पूजा सामग्री की दुकान में छपे की हैं। यहां से पुलिस को बाघ की हड्डी, हिरण के सिंह, बिल्लियों की खाल साहिर और कई दूसरे जानवरों की हड्डियां बरामद हुई हैं। इस पूरे मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दुकानदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी पारस की निशानदेही पर कई और इन कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।