Saturday , June 3 2023

97000 Shikshak Bharti की मांग को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में प्रशिक्षु अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार, वैकेंसी नहीं तो वोट नहीं

लखनऊ. 97000 Shikshak Bharti- राजधानी लखनऊ के इको गॉर्डन में इन दिनों शिक्षक भर्ती की मागों को लेकर बड़ी संख्या में अलग-अलग अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। ऐसे ही एक प्रदर्शन 97000 शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर लेकर चल रहा है। यह सभी 2014, 15, 17, 18 और 19 बैच के प्रशिक्षित हैं। कड़ाके की सर्दी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मांग है कि सरकार शिक्षकों के खाली पड़े पदों के लिए 97000 शिक्षकों की वैकेंसी निकाले। डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में प्रशिक्षित युवाओं की संख्या 12 से 13 लाख के करीब है। यह सभी लोग बीते दो वर्षों से नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने योगी सरकार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जब तक वैकेंसी नहीं, तब तक वोट नहीं। हम सरकार बना सकते हैं तो गिराएंगे भी।

रजत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने 69 शिक्षक भर्ती के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दायर सूबेदार सिंह बनाम स्टेट ऑफ यूपी वाद में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करते हुए यह स्वीकार किया है कि अभी राज्य सरकार के पास परिषदीय शिक्षकों के 51112 पद रिक्त हैं, जिन पर कोई विज्ञप्ति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 के अनुसार, शिक्षक-छात्र सही अनुपात रखने के लिए वर्तमान में कुल 6-7 अध्यापकों की आवश्यकता है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में अभी मात्र 3-4 लाख शिक्षक ही कार्यरत हैं। इनमें से भी प्रतिवर्ष हजारों शिक्षक रिटायर होते हैं। ऐसे में सरकार को तत्काल 97000 हजार पदों पर नई शिक्षक भर्ती निकालनी चाहिए।