
लखनऊ. UP Elections 2022- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकता है। संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं। योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव है।” कहा कि योगी जी के दिमाग में संघर्ष और टकराव है। ऐसा लगता है कि वह भाजपा में उनके और नरेंद्र मोदी व अमित शाह जी के बीच दरार के कारण ऐसा कह रहे हैं।
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस देशभर में पूरी तरह से डूब चुकी है, जहां थोड़ा बहुत वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों ‘भाई-बहन’ पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की आवश्यकता है ही नहीं। इसलिए उसको, उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए। इसके बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहाकि ‘भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।’
कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि नफरत, विघटन और बंटवारे की सोच रखने वाले योगी आदित्यनाथ संघ परिवार और भाजपा के परिदृश्य से लगभग बाहर के नेता हैं। यह बात अलग है कि इनकी सोच संघ और भाजपा से भी कट्टर है। जघन्य अपराधों के मुकदमों से खुद को बरी करने वाले योगी आदित्यनाथ आज उन पर ऊंगली उठा रहे हैं, जिनकी दादी और पिता का देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी शहादत देने का इतिहास रहा है। मथुरा, अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे योगी को पूरे उत्तर प्रदेष में हताशा और अपनी उपेक्षा का माहौल दिखा। विकास के नाम पर पश्चिम बंगाल का एलिवेटेड ब्रिज, अमेरिका की फैक्ट्री, चीन के एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट बताने वाले योगी को चुनाव हारकर अंत में गोरखपुर में अपने मठ में ही पश्चाताप करना होगा।