Thursday , June 1 2023

शहर में बनेंगे 48 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

प्रयागराज 16 सितंबर 2022 : स्वास्थ्य विभाग जनपद के शहरी क्षेत्र में 48 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग डूडा व नगर निगम के सहयोग से उचित स्थान की तलाश कर रहा है। यह स्वास्थ्य केंद्र चार कमरों का होगा इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को सुलभ माध्यम से हर प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ सहूलियत से मिल सकेगी। यह बात तेलियरगंज स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रावेन्द्र कुमार ने कही। बैठक का आयोजन पीएसआई इंडिया के सहयोग से डॉ॰ रावेन्द्र कुमार व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ अरुण तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

डॉ रावेन्द्र ने कहा कि “स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में वह सभी निजी चिकित्सालय हैं जो शिशु स्वास्थ्य देखभाल व परिवार कल्याण आदि स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट विभाग को नहीं भेजी जा रही है। यह चिकित्सालय नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट माह की 21 से 20 तारीख और अधिकतम 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से भेज दें। इसके लिए सभी निजी चिकित्सालयों को सीएमओ कार्यालय से जल्द ही पत्र जारी किया जाएगा।“

 जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ एके तिवारी ने बैठक में कहा कि “टीबी रोगियों का उपचार कर रहे निजी चिकित्सालय क्षय रोग विभाग को टीबी मरीज की व उसके इलाज की पूरी जानकारी दें। बैठक में पीएसआई इंडिया से कृति पाठक ने कहा कि “हमारा उद्देश्य सभी मुख्य विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर “द चायलेंज इनिशियेटिव फॉर हेल्दी सिटीज” (टीसीआईएचसी) परियोजना के माध्यम से शहरी मलिन बस्तियों में अंतिम लाभार्थी तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाना है।

 इन मुख्य बिंदुओं पर बनी रणनीति

बैठक में निजी चिकित्सालयों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट विभाग को समय से भेजने के लिए आदेशित किया गया। साथ ही शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग व समुदाय के आखरी व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं को पहुंचाने के लिए 48 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने की योजना की तैयारियों की रणनीति तैयार की गयी। इसके अंतर्गत जनपद में 96 मलिन बस्ती क्षेत्रों का चयन हुआ है इसके आस-पास के क्षेत्र में ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह तलाशी जा रही है। साथ ही शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जरिए सभी किशोर-किशोरियों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के प्रति सुधार में शिक्षा विभाग व आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किस प्रकार कार्य किया जाए इस पर चर्चा हुयी।

बैठक में पीएसआई इंडिया से कृति पाठक व अशरफ हुसैन अंसारी व सहयोगी संस्थाओं में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, यूनिसेफ, नगर निगम, डूडा व सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।