Sunday , May 28 2023

Pratapgarh: जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

सुनील सोमवंशी की रिपोर्ट

प्रतापगढ़. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न कराने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। जिले के सभी 22 थाना इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। इस दौरान किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। पुलिस फोर्स के साथ ही बड़े अफसर खुद मॉनिटरिंग करेंगे। डीएम व एसपी भी पल-पल की अपडेट लेते रहेंगे।

जुमे की नमाज को लेकर प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिल ने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। इसके साथ ही किसी अफवाह पर ध्यान न दें और शहर का माहौल खराब न करें।