
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की प्रगति केसरवानी ने हाल ही में इंदौर में आयोजित पैरा टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (27 से 30 अप्रैल 2022) में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह लगातार तीसरी बार है जब प्रगति ने एफ-8 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है। अपनी कैटेगरी में अब प्रगति देश की नम्बर एक खिलाड़ी हैं। इंदौर में किए गए प्रदर्शन के आधार पर प्रगति को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 19-21 मई ITTF अल-वतानी पैरा चैंपियनशिप 2022, अम्मान, जॉर्डन में प्रगति देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आयेंगी और वह ज़ोर शोर से उसी की तैयारी में लगी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश की प्रगति केसरवानी ने कोच पराग अग्रवाल के मार्गदर्शन में टीटी खेलना शुरू किया था। वर्तमान में वह स्टैग पैसिफिक टेबल टेनिस सेंटर में टेबल टेनिस की बारिकियां सीख रही हैं। कोच पराग का कहना है कि प्रगति जैसी प्रतिभा हमारे समाज के लिए एक उदाहरण है। लगन और इक्षाशक्ति ही उनको दूसरों से अलग करती है मुझे पूरा विश्वास है जॉर्डन प्रतियोगिता में प्रगति अपना सर्वस्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगी।
प्रगति केसवरानी से खास बातचीत
प्रगति का क्या लक्ष्य है? उनकी तैयारी कैसी चल रही है? The NH Zero के तमाम सवालों पर प्रगति ने खुलकर जवाब दिये। प्रगति केसरवानी का खास इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर 03:40 Sec के बाद का वीडियो देखें।