
लखनऊ. Post Office schemes: पोस्ट ऑफिस की छोटी-छोटी बचत की तमाम स्कीम हैं। जिसमें ग्राहक थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके बंपर रिटर्न पा सकता है। पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Saving Schemes) को सरकार का समर्थन भी है क्योंकि डाक विभाग (Postal Department) पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन आता है। स्कीम समेत इसकी तमाम ब्याज दरें सरकार ही तय करती है। पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत की योजनाओं पर सरकार रिटर्न की पूरी गारंटी देती है। इससे निवेशक बेफिक्र होकर पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करते हैं। डाकघर की कई स्कीम तो ऐसी भी हैं जिनमें बड़े-बड़े बैंकों से ज्यादा ब्याज (Interest) मिलता है। यहां तक कि तमाम सरकारी स्कीम भी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं का मुकाबला नहीं कर पातीं हैं। तो आपको बताते हैं पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम की, जिनमें आपको कम समय में बंपर रिटर्न मिल सकता है।
- डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
सबसे पहले अगर बात करें तो लड़कियों के लिए बनी पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate) के खाते में ग्राहकों को 7.6% की सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलती है। इस योजना में निवेश लगभग 9.47 सालों में दोगुना हो जाता है, जिससे ग्राहकों को बंपर रिटर्न मिलता है। - डाकघर बचत बैंक खाता (Post Office Saving Bank Account)
डाकघर बचत बैंक खाता ग्राहकों को बैंक खाते में अपना पैसा बचाने का अच्छा अवसर देता है। हालांकि पोस्ट ऑफिस के निवेशकों को उनके निवेश पर केवल 4% वार्षिक रिटर्न मिलता है, जिसका मतलब है कि उनका निवेश लगभग 18 सालों में दोगुना हो जाएगा। - डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme (POMIS)
डाकघर इस समय मासिक आय योजना (MIS) में 6.6% का वार्षिक ब्याज दे रहा है। यानी डाकघर मासिक आय योजना में निवेशकों का पैसा करीब 10.91 साल में दोगुना हो जाएगा। - डाकघर टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंकों द्वारा दिए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश की तरह है। निवेशक 5.5 फीसदी ब्याज पाने के लिए इस योजना में 1 से 3 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। पांच साल की जमा राशि पर ग्राहकों को 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा। यानी इस योजना में निवेशकों का पैसा लगभग 10.75 वर्षों में दोगुना हो जाएगा। - डाकघर पीपीएफ (Post Offic Public Provident Fund)
डाकघर की ओर से चलाई जाने वाली 15 साल की सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) स्कीम भी भारत में सबसे ज्यादा मांग वाले निवेश में से एक है। इस समय निवेशकों को 7.1% की ब्याज दर मिलती है। योजना में आपकी रकम 10.14 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। - डाकघर रेकरिंग डिपॉजिट योजना (Post Office Recurring Deposit Scheme)
डाकघर आवर्ती जमा योजना यानी कि रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (post office recurring deposit interest rate) डाकघर द्वारा दी जाने वाली सबसे लोकप्रिय निवेश योजनाओं में से एक है। इस समय भारतीय डाकघर डाकघर आवर्ती जमा (Post Office Recurring Deposit Scheme) में निवेश पर 5.8% वार्षिक ब्याज मिलता है। इस योजना में निवेश की गई रकम 12.41 साल में दोगुनी हो जाती है। - डाकघर राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (Post Office National Savings Certificates Scheme)
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश करने पर ग्राहकों को 6.8% की ब्याज दर देता है। इस 5 साल की बचत योजना में निवेश की गई रकम लगभग 10.59 सालों में दोगुनी हो जाती है। यानी इस योजना में पैसे लगाकर निवेशक टैक्स छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। - डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Post Office Senior Citizens Savings Scheme-SCSS)
इस समय वरिष्ठ लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेशकों को 7.4% का ब्याज दे रहा है। यानी पोस्ट ऑफिस में मौजूदा ब्याज दरों पर निवेश की गई रकम करीब 9.73 साल में दोगुनी करने का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।