Thursday , June 1 2023

UP Elections 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में इसलिए बीजेपी ने बदली रणनीति? अब यादव बेल्ट और बुंदेलखंड पर नजर

लखनऊ. UP Elections 2022- यूपी में दो चरणों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो चुकी है। अब फोकस बुंदेलखंड और यादव बेल्ट के 16 जिलों की 59 सीटों पर है, जिन पर 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव की वोटिंग से पहले नेताओं के भाषण की टोन बदलने लगी है। ध्रुवीकरण की कोशिशों वाले धार्मिक-भावनात्मक बयानों की जगह भाजपा अब जातिवाद और परिवारवाद के मुद्दे को धार देने में जुटी है। सोमवार को कानपुर देहात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में इसकी झलक भी दिखी। भाषण के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर शब्दबाण छोड़े वहीं, किसानों और गरीबों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का खूब गुणगान किया। दंगों की जगह जिक्र लूट और गुंडई का करते हुए कहा कि 2017 के पहले की सरकार में एक परिवार के लोग प्रदेश भर में लूटने का काम करते थे। वहीं, यादव बेल्ट में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी के बयान से भी गर्मी.. और चर्बी जैसे बयान नदारद रहे। इस दौरान उनके भी निशाने पर समाजवादी पार्टी ही रही। कहा कि इनका नाम समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है।