
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रचार में जुटे सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए महंगी और सस्ती बिजली का दावे कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने जहां घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर रहे हैं वहीं, कांग्रेस पार्टी बिजली का बिल माफ करने के साथ ही वर्तमान दर के हाफ रेट पर बिजली उपलब्ध कराने की बात कह रही है। योगी सरकार ने तो अभी से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।