नई दिल्ली. चुनावी माहौल के बीच आये दो बयानों से उत्तर प्रदेश और पंजाब ही नहीं पूरे देश का सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। एक बयान है पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी का जिसमें वह ‘यूपी-बिहार के भइयों’ को सत्ता पाने से रोकने की बात कह रहे हैं और दूसरा बयान है कवि कुमार विश्वास का, जिसमें वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दोनों ही मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, चन्नी और केजरीवाल दोनों ने ही विवाद पर अपना रुख स्पष्ट भी किया है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के सीजीएम कोर्ट में मुकदमा कराया है।
‘यूपी-बिहार के भइयों’ को पंजाब की सत्ता पाने से रोकने की बात कहते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब ही नहीं, यूपी और बिहार सहित देश भर में तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। पंजाब की एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान और उनके बगल में खड़े मालिक (प्रियंका गांधी) के ताली बजाने को पूरे देश ने देखा। कहा कि संत रविदास का जन्म यूपी और गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार में हुआ था और यहां के सीएम कहते हैं कि वे यूपी-बिहार के लोगों को यहां घुसने नहीं देंगे।
इस बीच सीएम चन्नी ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा कि पंजाब के विकास में प्रवासियों का अहम योगदान है। किसी भी सूरत में इसे नकारा नहीं जा सकता है। मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि चन्नी के बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि चन्नी ने बस इतना कहा था कि पंजाब को पंजाबियों की ओर से ही चलाया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यूपी से किसी को पंजाब आकर शासन करने में दिलचस्पी होगी।
चन्नी ने क्या कहा था?
पंजाब की एक जनसभा में बुधवार को चन्नी ने कहा था था कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं। ये पंजाबन हैं। इसलिए एक तरफ हो जाओ पंजाबियों। यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये आगे यहां राज करना चाहते हैं। हम उन्हें घुसने नहीं देंगे। यूपी और बिहार के नेताओं ने इसका तीखा विरोध किया।
क्या है केजरीवाल और कुमार विश्वास विवाद?
आम आदमी पार्टी के संस्थापक नेताओं में शामिल रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाये। कहाकि केजरीवाल ने कहा था कि मुझसे कहा था कि वह किसी भी कीमत पर पंजाब के सीएम बनेंगे। जब मैंने अलगाववाद का जिक्र किया तो उन्होंने कहा था कि क्या हो गया?अगर पंजाब का सीएम नहीं बना तो आजाद देश का प्रधानमंत्री बन जाउंगा। कुमार विश्वास के इस इंटरव्यू के बाद सियासत गलियारों में उबाल आ गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने मामले में प्रधानमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने साधा निशाना
इससे पहले पंजाब के अबोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल का नाम लिये बिना उन पर निशाना साधा। कहाकि ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। सत्ता के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं।
‘आप’ को हारने के लिए सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो बयान जारी करते हुए इसका खंडन किया है। कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सभी मिलकर सिर्फ आम आदमी पार्टी को हराना चाहते हैं। यह लोग नहीं चाहते कि पंजाब में ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार आये। इस बीच उन्होंने साढ़े तीन करोड़ पंजाबियों से एकजुट होने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की।
केजरीवाल ने कहा कि ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है। अस्पताल बनवाता है। बिजली ठीक करता है। कहा कि अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे। इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ।