Sunday , May 28 2023

यह क्या है माजरा, चोरी के बाद पुलिस ने चोर से की मुलाकात और फिर छोड़ दिया, देखें वीडियो

बलिया. यूपी के बलिया से एक चौकाने वाला वीडियो आया हैं। यहां चित्तू पांडेय चौराहे पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी से गुरुवार/शुक्रवार की रात 2 बजे गाड़ी में लगे ताले को तोड़कर बैट्री चोरी कर ली जाती है। चोर एक बोरे में बैट्री को डालकर वहां से निकलते बनते हैं। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। सबसे बड़ी बात तो यह है की चोर के जाते समय गश्त पर निकली पुलिस ने उसे रोका भी। पूछताछ भी की है, लेकिन चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर निकलने में कामयाब हो गए।

ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहा है। कि आखिर देर रात कोई बोरा लेकर जा रहा है, तो संदिग्धता के आधार पर उसे चेक क्यों नहीं किया गया। यदि किया होता तो चोरी पकड़ी जाती और चोर गिरफ्त में होते। सवाल ये भी है कि कहीं पुलिस की इन चोरों से कोई साठगांठ तो नहीं। पीड़ित मनोज चौरसिया ने ओकड़ेंगंज पुलिस चौकी पर शुक्रवार को तहरीर दे दी है। अब देखना है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है। देखिए वीडियो.