
उन्नाव. उत्तर प्रदेश पुलिस शर्मसार हो गई है, उन्नाव का एक वायरल वीडियो देखकर। 9 सेकेंड के इस वीडियो में यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है। सोमवार को वायरल हुए इस वीडियो में कांस्टेबल पुलिस की वर्दी में है और गलत तरीके से महिला को टच भी कर रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है और सीओ को मामले की जांच सौंपी है।
एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तीन साल पहले का बताया जा रहा है। पता चला है उस समय हेड कांस्टेबल गंगाघाट थाने में तैनात थे। थाने में पति-पत्नी के बीच झगड़े को सुलझाने के दौरान ही वह महिला के संपर्क में आए थे। जब पति घर पर नहीं हो तो वह घर में घुसकर महिला से मनमानी करते थे। असलियत सामने आने पर महिला के पति ने एक सहयोगी की मदद से हेड कांस्टेबल का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
हेड कांस्टेबल को कर रहा था ब्लैकमेल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानकारी यह भी मिली है कि वीडियो बनाने वाला युवक हेड कांस्टेबल को करीब तीन साल से ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहा था। लाखों रुपए वसूलने के बाद दो दिन पहले उसने और रुपए मांगे थे। लेकिन, हेड कांस्टेबल ने रुपए न होने की बात कहकर पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद ब्लैकमेलर ने हेड कांस्टेबल का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। फिलहाल, एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर मामले की जांच सीओ को सौंपी है।