Sunday , May 28 2023

मादक पदार्थ की तस्करी से कमाई गई करोड़ों की संपत्ति कुर्क, अपराधियों में हड़कंप

बाराबंकी. UP Crime News: उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार उनकी संपत्ति को कुर्क करने में जुटा है। इसी क्रम में बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले गैंग लीडर और उसके सक्रिय सदस्य की चल-अचल संपत्ति पुलिस और राजस्व प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दी। मादक पदार्थों की तस्करी कर इन अपराधियों ने अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर जिले के मसौली और सफदरगंज क्षेत्र में संपत्ति बनाई थी। 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई इस चल-अचल संपत्ति की कीमत लगभग 8 करोड 50 लाख 32 हजार रूपये बताई जा रही है। बाराबंकी पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों की संपत्ति कुर्की से उनमें हड़कंप का माहौल है।

संपत्ति की गई कुर्क
आपको बता दें कि कुर्की की यह कार्रवाई बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के चौखण्डी गांव के रहने वाले दो तस्करों की चल अचल संपत्ति पर की गई है। चौखण्डी गांव के रहने वाले गैंग लीडर बदरुद्दीन और इसी गांव के रहने वाले सक्रिय सदस्य नसीरुद्दीन, नाम के इन अभियुक्तों ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित कर अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध चल-अचल संपत्ति बनाई थी। यह संपत्ति जिले के मसौली और सफदरगंज थाना क्षेत्र में बनाई गई थी।

कई मामले दर्ज
गैंग लीडर बदरुद्दीन और सक्रिय सदस्य नसीरुद्दीन नाम के इन अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट, एनसीबी जनपद लखनऊ और बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र, मसौली थाना क्षेत्र में दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस और प्रशासन ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 करोड 50 लाख 32 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति पर ये कार्रवाई की गई है। यह संपत्ति इन अभियुक्तों ने खुद के और अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत इन अभियुक्तों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की यह कार्रवाई की गई है।