
नई दिल्ली. वैष्णो देवी में साल के पहले दिन श्रद्धालुओं में मची भगदड़ से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इससे पूरा देश हिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मामले में जांच जारी है। पर यह ऐसी पहली घटना नहीं, जब किसी धार्मिक स्थल पर लोगों ने जान गवाई हो। उज्जैन के महाकाल मंदिर, झारखंड के देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर, मध्यप्रदेश के दातिया में रत्नगढ़ मंदिर, केरल में सबरीमाला मंदिर, राजस्थान के चामुंडा मंदिर, महाराष्ट्र के दूरवर्ती मंढारा देवी मंदिर व कई और मंदिरों में भगदड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई है। आप भी सुनिए ऐसे ही 15 से ज्यादा मामलों के बारे में। साथ ही जानिए कब और कितने लोगों की ऐसे हादसों में मौत हुई है।