
Success story of Shruti Sharma- यूपीएससी में टॉप कर बिजनौर की श्रुति शर्मा ने कमाल कर दिया है। वह कहती हैं उन्हें अपनी सफलता पर तो भरोसा था ही, लेकिन फर्स्ट रैंक पर विश्वास नहीं हुआ। सोमवार को यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया, जिसमें कुल 685 उम्मीदवार सफल है, जिनमें शुरू के तीन स्थानों पर लड़कियां काबिज हैं। पहले नंबर पर काबिज श्रुति शर्मा ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। वह सेल्फ स्टडी और धैर्य को सबसे जरूरी मानती हैं।
यह भी पढ़ें: खुद तय करें अपना टाइम टेबल, घंटों नहीं लगन से करें पढ़ाई, यही है UPSC टॉपर श्रुति शर्मा की सफलता का मूलमंत्र