Thursday , June 1 2023

Podcast: IPL में प्रदर्शन के आधार पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 19 जून तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर टी-20 और वनडे सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम घोषित करेगा। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिनमें से विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। घरेलू सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है। वहीं, सूर्य कुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा और दीपक चाहर चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। ऐसे में इस बार आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है, जिसमें सबसे ऊपर नाम दिनेश कार्तिक का है।