
Omicron In India update. इस वर्ष मार्च में आई कोरोना की दूसरी लहर (corona third wave) के दृश्य अभी भी हम सभी के मस्तिष्क में बसे हुए हैं। करीब हर दूसरे जानने वाले के करीबी ने इस त्रासदी में जान गंवाई थी। जब कोरोना के काले बादल छटने शुरू हुए तो ईश्वर से हमने केवल यही प्रार्थना की कि ऐसी मानव तबाही दोबारा न आए। लेकिन अब हम खुद उसे न्योता देते दिख रहे हैं। कोरोने के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) ने देश में दस्तक दे दी है। अब तक देश के कुल 14 राज्यों में 225 ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 65 मरीज महाराष्ट्र में हैं और 54 मरीज दिल्ली के शामिल हैं। राहत की बात यह है कि इससे अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन यह भी चिंताजनक है कि बीते पांच दिनों में ही मामले दोगुने हो गए हैं।