
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Ireland- भारत और आयरलैंड के बीच रविवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। बारिश के कारण यह मैच 12-12 ओवरों का खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 108 रन बनाये। आयरिश बल्लेबाज Harry Tector ने 33 गेंदों में 64 रनों (6 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला। भारतीय टीम ने 9.2 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपक हुड्डा 47 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन 26 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। 3 ओवरों में मात्र 11 रन देकर एक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया।