
लखनऊ. 90 के दशक में जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर रहे एंडी फ्लावर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम लखनऊ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी और जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर कोच की रेस में थे। प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सहायक कोच रह चुके हैं। आईपीएल के नये सीजन में 08 की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार इस दो नई टीमें जुड़ी हैं। इनमें लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें शामिल हैं। लखनऊ टीम का कोच बनाए जाने खुश एंडी फ्लावर ने बयान जारी करते हुए कहा कि “भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है। लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ना मेरा सौभाग्य है। इस टीम से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।